बीकानेर में अधूरा सड़क निर्माण बना मुसीबत, लोगों ने जताया रोष
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 में अधूरी पड़ी सड़क स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। रानी बाजार के बांद्रा बास से लक्की मॉडल स्कूल तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य पिछले पंद्रह दिनों से ठप पड़ा है। इस कारण पूरे इलाके में गड्ढे, धूल और मलबा फैल गया है, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के जनशिविरों में मोहल्लेवासियों ने टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत की मांग की थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) और बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) ने सड़क कार्य प्रारंभ किया। लेकिन पंचमुखी हनुमान मंदिर गली में ठेकेदार ने सड़क खुदवाने के बाद काम रोक दिया। ठेकेदार ने उस समय यह कहकर निर्माण बंद कर दिया कि एक घर में शादी समारोह है, लेकिन उसके बाद से काम दोबारा शुरू नहीं हुआ।
अब हालत यह है कि गली में बने गड्ढों और फैले मलबे से दुपहिया वाहन आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे चोटें और नुकसान हो रहा है। स्थानीय निवासी व बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट हनुमान शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या को बीडीए अधिकारियों और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचाया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला।
- Advertisement -
शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो मोहल्लेवासी सामूहिक रूप से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
