जसनाथ मंदिर से चांदी का छत्र चोरी, बीकानेर में थाली बजाकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बीकानेर जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन किसी न किसी इलाके से चोरी की खबर सामने आ रही है, लेकिन अब चोरों की नजर भगवान के घरों पर भी पड़ने लगी है। ऐसा ही एक मामला कतरियासर स्थित जसनाथ जी मंदिर से सामने आया है, जहां करीब 40 किलो वजनी चांदी का छत्र चोरी हो गया था।
यह घटना 17 अप्रैल 2023 की है और डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक ना तो चोर पकड़े गए हैं और ना ही चोरी का कोई सुराग मिल पाया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन
इस चोरी की बरामदगी की मांग को लेकर आज यूथ कांग्रेस ने बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में थालियां बजाकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा और अजय सिद्ध के नेतृत्व में सैकड़ों युवा प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा गया।
एसपी को सौंपा गया ज्ञापन, जांच का मिला आश्वासन
प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर से मिला और चोरी की वारदात पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भंवरलाल कूकणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की दोबारा जांच करवाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
- Advertisement -
बीकानेर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कूकणा ने आरोप लगाया कि बीकानेर जिले में चोरी की घटनाएं बेकाबू हो चुकी हैं। कहीं घरों में सेंधमारी हो रही है, तो कहीं मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।
जनता में डर और असुरक्षा का माहौल है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
लगातार 14 दिन से चल रहा धरना
जसनाथ मंदिर की चोरी के खिलाफ पिछले 14 दिनों से बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना चल रहा है। लेकिन अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे जनता और सामाजिक संगठनों में गहरा असंतोष व्याप्त है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख चेहरे
आज हुए इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
-
भंवरलाल कूकणा (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष)
-
अजय सिद्ध
-
प्रफुल्ल हाटीला (निवर्तमान पार्षद)
-
कन्हैयालाल जाखड़
-
गिरधारी कूकणा
-
उमेश सियाग
-
मनोज कूकणा
-
अजय पारीक
-
भादू भाई
और अन्य कई युवा