श्रीगंगानगर पुलिस पर गंभीर आरोप, बीकानेर रेंज कार्यालय के बाहर जनप्रतिनिधियों और संगठनों का धरना
बीकानेर: श्रीगंगानगर जिले में पुलिस पर भ्रष्टाचार, मेडिकल नशे के कारोबार को संरक्षण देने और शिकायतकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोपों को लेकर बीकानेर रेंज कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस धरने में विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
धरने में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया (श्रीडूंगरगढ़), राजेन्द्र भादू (सूरतगढ़), गुरमीत कंडियारा (विजयनगर), श्योपत मेघवाल, एसएफआई के प्रदेश सचिव मुकेश मोहनपुरिया, भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सुनील भारतीय, किसान नेता रघुवीर वर्मा, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
मेडिकल नशे में पुलिस की संलिप्तता का आरोप, ऑडियो और सबूत सौंपे
कॉमरेड श्योपत राम मेघवाल ने धरने के दौरान बताया कि श्रीगंगानगर जिले में मेडिकल नशे का कारोबार खुलेआम हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मियों के ऑडियो क्लिप्स और स्क्रीनशॉट श्रीगंगानगर एसपी को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के बजाय शिकायत करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
- Advertisement -
रायसिंहनगर थाने में रिश्वतखोरी का मामला भी उठा
श्योपत राम ने कहा कि रायसिंहनगर थाने में एक गरीब व्यक्ति कृष्ण बावरी का घरेलू विवाद दर्ज करवाने के बदले एक दलाल और पुलिसकर्मियों ने मिलकर तीन बार रिश्वत ली, और चौथी बार सीआई के रीडर ने 25 हजार की मांग की।
उन्होंने बताया कि इस मामले की भी ऑडियो रिकॉर्डिंग एसपी को दी गई, जिसके बाद एक एफआईआर तो दर्ज हुई, लेकिन पैसे लेने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
पोक्सो एक्ट के आरोपी पीटीआई को बचाने का आरोप
धरने के दौरान एक पोक्सो एक्ट मामले को लेकर भी गहरा आक्रोश देखने को मिला। आरोप लगाया गया कि एक पीटीआई ने नाबालिग बच्ची के साथ अनुचित व्यवहार किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी को लंबे समय तक संरक्षण दिया।
20 दिनों के संघर्ष और दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी को नामजद किया, लेकिन इसके बाद पुलिस ने आंदोलन कर रहे लोगों पर ही मुकदमे दर्ज कर लिए।
भोपालपुरा फैक्ट्री विरोध में भी मुकदमा, बुजुर्ग और बच्चों पर भी केस
श्योपतराम ने बताया कि भोपालपुरा गांव में एक फैक्ट्री के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दे रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने 94 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया, जिनमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।
इस मामले को लेकर भी प्रतिनिधिमंडल ने श्रीगंगानगर एसपी से कई बार संपर्क किया, लेकिन किसी भी स्तर पर न्यायसंगत समाधान नहीं निकला।
मांग: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई, जनता में लौटे विश्वास
धरने के अंत में कॉमरेड श्योपत राम मेघवाल ने कहा कि यदि इन सभी मामलों में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो ये मामले विधानसभा स्तर तक उठाए जाएंगे।
उन्होंने बीकानेर रेंज आईजी से मांग की कि मेडिकल नशे पर रोक लगाई जाए, पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए और जनता में पुलिस के प्रति भरोसे की पुनः स्थापना हो।