श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर।
शहर के गौरव पथ मोड़ पर बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी मोड़ते हुए रोडवेज बस को टक्कर मारने की स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे बस में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। हालात इतने गंभीर थे कि रोडवेज चालक को बस को सड़क से नीचे उतारकर बड़ी मुश्किल से संतुलन संभालना पड़ा।
यह घटना तब हुई जब सरदारशहर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही एक रोडवेज बस गौरव पथ की ओर बढ़ रही थी। तभी एक पिकअप चालक ने बिना सिग्नल दिए और तेज रफ्तार में पिकअप को गलत दिशा में घुमा दिया, जिससे सामने से आ रही बस को अचानक ब्रेक लगाकर सड़क से नीचे उतारना पड़ा।
यात्रियों में इस हरकत को लेकर गुस्सा फूट पड़ा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पिकअप चालक मौके से भाग निकला, लेकिन रोडवेज ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए एक बाइक सवार को साथ लिया और पिकअप का पीछा करते हुए पुलिस को भी सूचना दी।
पुलिस की मदद से बाजार इलाके में जाखासर नया निवासी विष्णु जाट को पकड़कर थाने लाया गया। फिलहाल, पुलिस ने पिकअप और बस दोनों को थाने में खड़ा कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
बस चालक का बयान है कि: “अगर समय रहते ब्रेक नहीं लगाता और बस को साइड में नहीं ले जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों की जान खतरे में डालना पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना हरकत है।”