बीकानेर: कोठारी अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की रकम बरामदगी की कोशिश
बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर की रात को हुई बड़ी लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
स्टेशन रोड निवासी हर्ष विजय की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हर्ष ने बताया था कि वह 10 अक्टूबर की रात लगभग 8:45 बजे स्कूटी से कोठारी अस्पताल के पास पहुंचा, जहां पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आंखों में मिर्च पाउडर डालते हुए उन्होंने उसके बैग को लूटने का प्रयास किया, जिसमें कुल 2 लाख 81 हजार 345 रुपये थे। इस हमले के दौरान बैग फट गया और लुटेरे नकदी लेकर भाग गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर और आईजी हेमंत शर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी व सीओ सिटी श्रवणदास संत की निगरानी में थानाधिकारी कविता पुनिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
- Advertisement -
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
वारदात की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया:
-
साजिद मुगल पुत्र मुश्ताक मुगल, निवासी रामपुरा बस्ती, गली नंबर 2
-
मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी रामपुरा बस्ती
-
समीर पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी यूनिक स्कूल के पास, रोशनी घर चौराहा
इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस की टीम आरोपियों से लूटी गई नकदी की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
घटना में शामिल वाहन और अन्य पहलुओं की जांच जारी
पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वारदात के समय बाइक के साथ एक कार भी मौके पर मौजूद थी, जिससे पुलिस को शक है कि अन्य लोग भी इस लूट में शामिल हो सकते हैं। मामले में और गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई सराहनीय
कार्रवाई में नयाशहर थाना प्रभारी कविता पुनिया के साथ एसआई राकेश गोदारा, हंसराज, नरेश कुमार, पुरुषोत्तम, कपिल, अशोक, भवानी सिंह सहित एमपीनगर, कोतवाली और कोटगेट थानों की टीमें भी शामिल रहीं।