बीकानेर: पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप, कॉलोनी विवाद में दर्ज हुए परस्पर मुकदमे
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी और नागरिक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 12 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे की है, जो सी-10 ऑफिसर कॉलोनी में हुई। इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मधुकर बगड़िया ने एएसआई पर लगाए गंभीर आरोप
घटना को लेकर मधुकर बगड़िया ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने एएसआई रेवंतराम और एक महिला सुमन पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है। मधुकर का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उनकी बेटी के साथ भी बदसलूकी की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष से भी दर्ज हुआ मामला
वहीं दूसरी ओर, एएसआई रेवंतराम ने भी नारायणराम बगड़िया, जसोदा, दीपा और मधुकर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एएसआई का आरोप है कि इन लोगों ने उन्हें घेर कर मारपीट की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वे ड्यूटी कर रहे थे, तभी अचानक इन लोगों ने हमला कर दिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू की
दोनों ओर से अलग-अलग शिकायतें दर्ज होने के बाद सदर थाना पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि विवाद की असल वजह क्या थी और किस पक्ष ने पहले उकसावे की कार्रवाई की।
- Advertisement -
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद किसी स्थानीय आपसी रंजिश के चलते हुआ हो सकता है, हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान होंगे अहम
पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्ट भी केस में अहम भूमिका निभाएंगी।