बीकानेर। नोखा कस्बे के भाटो के बास क्षेत्र में रविवार देर शाम गैस सिलेंडर लीक होने से अफरातफरी मच गई। लीक के चलते अचानक आग भड़क उठी, जिसमें घर में मौजूद एक महिला और दो अन्य लोग झुलस गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर झुलसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह घटना भाटो के बास में हुई है। झुलसे तीनों लोग सामान्य रूप से घायल हैं और खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गैस लीक का पता समय पर चल जाने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सिलेंडर लीक के कारणों का पता लगाया जा रहाहै।