कुचामनसिटी/चितावा (नागौर)। रुलानिया हत्याकांड के बाद अब चितावा क्षेत्र में रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों ने एक शराब कारोबारी को धमकी देकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कारोबारी को सुरक्षा मुहैया करवाई है।
जानकारी के अनुसार, चितावा थाना क्षेत्र के एक सामान्य शराब कारोबारी को 4 अक्टूबर को एक विदेशी नंबर से फिरौती के लिए कॉल आया था, जिसे उसने अनदेखा कर दिया। इसके बाद 6 अक्टूबर को दोबारा कॉल आया, लेकिन वह भी नहीं उठाया गया। 10 अक्टूबर को कारोबारी के व्हाट्सएप पर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे वीरेन्द्र चारण के नाम से एक ऑडियो मैसेज आया, जिसमें खुले तौर पर फिरौती की मांग की गई और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
- Advertisement -
ऑडियो संदेश में वीरेन्द्र चारण ने कहा— “जय माता री… दो बार फोन कर दिया, कोई रिप्लाई नहीं आया, थारे दिमाग में कोई बात होवे तो बताइयो, काल ने कोई फर्क आएड़ो हो तो बताइयो, मन वापस फोन करियो, मैं वीरेन्द्र बोलू हूं।”
धमकी मिलने के बाद कारोबारी ने 11 अक्टूबर को चितावा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि जिस कारोबारी को धमकी मिली है, वह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है और उसकी पत्नी पूर्व में सरपंच रह चुकी है। धमकी में गोगामेड़ी हत्याकांड का भी हवाला दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।