बीकानेर में महिला से धोखे और धमकी की वारदात: फर्जी दस्तावेजों से फैक्ट्री हड़पने की कोशिश, जान से मारने की धमकी
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को झूठे भरोसे में लेकर उसके नाम की फैक्ट्री हड़पने की साजिश की गई। यही नहीं, धमकी देकर उसे जबरन संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया गया। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत कोटगेट थाने में दर्ज करवाई है।
कैसे रची गई साजिश: साझेदारी के नाम पर फंसाया
रानी बाजार निवासी सुजाता बजाज द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक साल पहले उसकी पहचान लोकेन्द्र, मुकेश खान, वसीम, रसीद अली और अन्य कुछ लोगों से हुई थी। आरोपियों ने लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के पास प्राइवेट फाइनेंस कंपनी खोलने का झांसा देकर सुजाता को साझेदार बनाने की बात कही।
भरोसे में आकर सुजाता ने अपने और पति ओमप्रकाश के नाम से कुछ स्टांप पेपर व खाली कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए। बाद में इन्हीं कागजों का दुरुपयोग कर फर्जी इकरारनामा तैयार कर लिया गया, जिसमें लिखा गया कि सुजाता ने 12.50 लाख रुपये उधार लिए हैं और इसके बदले अपनी फैक्ट्री आरोपियों के नाम कर दी है।
गहनों की ठगी और बैंक चेक का दुरुपयोग
अक्टूबर 2024 में आरोपी लोकेन्द्र ने सुजाता से कहा कि उसे गहनों की जरूरत है। सुजाता ने भरोसे में आकर लगभग 6.30 लाख रुपये के गहने ज्वैलर्स से दिलवाए और गारंटी के तौर पर अपना चेक और ID जमा करवा दी।
- Advertisement -
जब गहनों के भुगतान की बात आई, तो आरोपी बचने लगे और पैसा चुकाने से इनकार कर दिया।
जान से मारने की धमकी, रास्ते में घेरकर दी गई चेतावनी
प्रार्थिया ने बताया कि 15 मई को जब वह करमीसर रोड से दर्शन करके लौट रही थी, तभी आरोपियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और गर्दन पकड़कर धमकी दी कि फैक्ट्री हमारे नाम कर दे, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते धमकी दे गए कि “कल तक काम नहीं हुआ तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।”
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू
कोटगेट थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने लोकेन्द्र, मुकेश खान, वसीम, रसीद अली और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।