नापासर (बीकानेर)।
जिले के नापासर थाना क्षेत्र में जमीन बिक्री के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित सिंथल निवासी जहीर मोहम्मद ने नापासर निवासी विजय पाल सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है, जिसकी जिम्मेदारी एएसआई कविंद कुमार को सौंपी गई है।
पीड़ित ने जमीन खरीदी, न रजिस्ट्री हुई, न पैसे लौटे
शिकायतकर्ता जहीर मोहम्मद के अनुसार, उसने कुछ माह पहले विजय पाल सोनी से एक भूखंड खरीदने का सौदा तय किया था। सौदे के तहत उसने आरोपी को ₹5 लाख नकद भुगतान किया। यह रकम जमीन के अग्रिम भुगतान के रूप में दी गई थी।
लेकिन समय बीतने के बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई और न ही आरोपी ने रकम लौटाने की कोई पहल की। जब जहीर ने बार-बार संपर्क किया तो आरोपी ने टालमटोल करते हुए बात टाल दी।
- Advertisement -
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर नापासर पुलिस ने विजय पाल सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है और आरोपी से जल्द पूछताछ की जाएगी।
वहीं, मामले की जांच कर रहे एएसआई कविंद कुमार ने बताया कि लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और गवाहों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं। जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आमजन को सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जमीन या संपत्ति की खरीदारी करते समय केवल रजिस्टर्ड दस्तावेजों के आधार पर ही सौदा करें और किसी भी रकम का भुगतान चेक या ऑनलाइन माध्यम से करें, जिससे बाद में धोखाधड़ी की स्थिति में सबूत उपलब्ध हों।