सोने के गहने बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाया केस
बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र से एक सुनियोजित ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें गहने बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति से चार तोले सोना और साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने शेरूणा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
क्या है पूरा मामला?
पुनरासर निवासी ओमनाथ पुत्र नानुनाथ ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसने अपने परिचित कमल सोनी पुत्र हनुमान सोनी निवासी पुनरासर को 16 अप्रैल 2023 से 16 अक्टूबर 2023 के बीच दो कीमती गहनों को तैयार करवाने के लिए दिया था।
इन गहनों में शामिल थे:
- Advertisement -
-
एक सोने का टडा (करीब चार तोला)
-
एक पायजेब की जोड़ी
ओमनाथ ने बताया कि गहने बनवाने के लिए आरोपी को साढ़े तीन लाख रुपये नकद भी दिए गए थे।
न गहने लौटाए, न पैसे दिए
प्रार्थी के अनुसार, तय समय बीत जाने के बावजूद आरोपी ने न तो गहने वापस किए और न ही रकम लौटाई। कई बार कहने पर भी वह टालमटोल करता रहा। अंततः थक-हारकर ओमनाथ ने शेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
शेरूणा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और आरोपी की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।
पीड़ित ने क्या कहा?
ओमनाथ ने कहा कि वह लंबे समय से आरोपी को जानता था और विश्वास के चलते उसे गहने बनवाने का काम सौंपा। लेकिन अब उसे आर्थिक और मानसिक दोनों ही नुकसान झेलने पड़ रहे हैं।