अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भी वाशिंगटन नई दिल्ली पर दबाव बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। अब अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत से मदद मांगते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने में मदद करें।
ग्राहम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने के लिए सबसे अहम कदम यह होगा कि भारत यूक्रेन में जारी खूनखराबा खत्म करने में योगदान दे। उन्होंने कहा कि भारत रूस से सस्ते तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है, जिससे पुतिन को आर्थिक लाभ मिल रहा है।
- Advertisement -
सीनेटर ग्राहम ने उम्मीद जताई कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन बातचीत में यूक्रेन युद्ध को न्यायसंगत और स्थायी रूप से समाप्त करने पर चर्चा हुई होगी।
यह बयान उस समय आया है जब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उनकी पुतिन के साथ विस्तृत और सकारात्मक बातचीत हुई। इस दौरान पुतिन ने उन्हें यूक्रेन के हालात से अवगत कराया, जबकि मोदी ने उन्हें इस वर्ष के अंत में होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया।
ग्राहम का मानना है कि भारत का कूटनीतिक प्रभाव इस युद्ध के समाधान में अहम भूमिका निभा सकता है और इससे भारत-अमेरिका संबंधों में नई मजबूती आ सकती है।