जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो जवान शहीद हुए हैं और 11 जवान घायल हैं। शहीदों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ का स्थान घने जंगल और प्राकृतिक गुफाओं जैसे ठिकानों से घिरा हुआ है, जिनका फायदा उठाकर कम से कम दो से तीन आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
- Advertisement -
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के अनुसार, यह अभियान बीते कई दशकों में सबसे लंबा चलने वाला आतंक विरोधी ऑपरेशन बन गया है। इलाके में तलाशी और घेराबंदी की कार्रवाई फिलहाल जारी है।