सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, चार पर मुकदमा दर्ज
गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र मेंसूदखोरों से परेशान होकर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का दुखद मामला सामने आया है। मृतक के भाई मूलचंद भादाणी की शिकायत पर पुलिस ने अजय, अविनाश, राकेश और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
परिवादी मूलचंद ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई गोपाल भादाणी पिछले दो-तीन साल से आरोपियों से परेशान था। ये लोग आए दिन चार-पांच युवकों को उसके घर भेजते थे और घर की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते थे। सोमवार को भी कुछ युवक घर आए और गोपाल से दुर्व्यवहार करने लगे। जब परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि उनका गोपाल से लेन-देन है और वे उसे देख लेंगे।
लगातार हो रही इस प्रताड़ना से तंग आकर गोपाल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।