


बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र से मारपीट और जातिसूचक गालियों का एक गंभीर मामला सामने आया है। बीकासर निवासी दिनेश पुत्र हडमानराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 4 अगस्त को रोही रासीसर में कुछ लोगों ने उसकी टैक्सी को जबरन रुकवाया और उसके साथ लाठी-डंडों और बेल्ट से मारपीट की।
दिनेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राकेश, कैलाश और एक अन्य व्यक्ति ने उसे जातिगत आधार पर अपमानित करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने नोखा थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।

इस मामले ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है, वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।