


मंगलवार को बीकानेर के कई इलाकों में बिजली कटौती, जानें कब और कहां
बीकानेर। बिजली विभाग द्वारा जीएसएस व फीडर के रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई के लिए मंगलवार, 5 अगस्त को शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
जानकारी के अनुसार, आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी:
प्रातः 07:00 से 10:00 बजे तक प्रभावित क्षेत्र:
सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अंदर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट बाहर, विश्वकर्मा गेट बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयों का मोहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 नंबर स्कूल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चौक, असानियों का चौक, तेली बाड़ा, सिक्कों का मोहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, मीट मार्केट का क्षेत्र।
- Advertisement -

प्रातः 09:30 से 11:00 बजे तक प्रभावित क्षेत्र:
रामदेव कॉलोनी, मदर एकेडमी, विनायक नगर, मंगलम कॉलोनी, अंबे नगर, कस्तूरी नगर।
प्रातः 07:30 से 10:30 बजे तक प्रभावित क्षेत्र:
ए ब्लॉक वल्लभ गार्डन।
बिजली विभाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय में अपने जरूरी काम पहले निपटा लें और विभाग के कार्य में सहयोग करें ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके।