


बीकानेर में हादसा, तस्करी, मेला तैयारी और खेजड़ी कटाई के बड़े मामले सामने आए
बीकानेर जिले से सोमवार को कई अहम खबरें सामने आईं। एक ओर जहां ट्रेन से कटने की दुखद घटना ने लोगों को झकझोर दिया, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते राज्य वृक्ष खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई पर पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश देखा गया। इसी बीच पूनरासर मेले की तैयारियां भी जोरों पर हैं और एक शातिर वाहन चोर को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
ट्रेन हादसे में युवक की मौत
बीछवाल थाना क्षेत्र में कानासर और लालगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पुरानी गिन्नाणी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
खेजड़ी की कटाई से उपजा आक्रोश
पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की अवैध कटाई लगातार बढ़ती जा रही है। बीकानेर से लेकर बाड़मेर तक सोलर परियोजनाओं के नाम पर रातोंरात खेजड़ी के पेड़ काटे जा रहे हैं। बाड़मेर के शिव क्षेत्र में खेजड़ी को काटकर जला देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जली हुई खेजड़ी के पास रात बिताई। सोशल मीडिया पर #खेजड़ी_बचाओ ट्रेंड करने लगा और अब तक 40 हजार से ज्यादा पोस्ट हो चुके हैं। यूजर्स प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -

पूनरासर मेले की तैयारियां शुरू
30 अगस्त को आयोजित होने वाले पूनरासर मेले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकाता की बैठक में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। मंदिर परिसर में छाया, ठंडे पानी, कूलर और लाइन प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट ने बताया कि रंगरोगन और सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन गाड़ियां बरामद
सदर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर श्रवण राम को गिरफ्तार किया है, जो पांचू थाना क्षेत्र के किसनासर गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन गाड़ियों को बरामद किया गया है। थानाधिकारी दिग्गपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मास्टर की की सहायता से वाहन चुराता था और उसके खिलाफ पूर्व में मोबाइल चोरी का केस भी दर्ज है। पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
सुरक्षा और पर्यावरण दोनों पर गंभीर सवाल
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि बीकानेर में न सिर्फ कानून व्यवस्था की चुनौती बनी हुई है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी गंभीर लापरवाही हो रही है। वहीं धार्मिक आस्था के केंद्र पूनरासर में ट्रस्ट की व्यवस्थाएं संतोषजनक दिख रही हैं। लेकिन इन सबके बीच आमजन और जागरूक नागरिकों की सतर्कता प्रशासन के लिए एक बड़ी सीख बन सकती है।