सरकारी अधिकारी से मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
लूणकरणसर में एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में कृषि अनुसंधान अधिकारी गोविंदराम जाखड़, निवासी जयपुर, ने लूणकरणसर पुलिस थाने में आरोपियों अजयसिंह और प्रवीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
घटना कृषि तकनीकी केंद्र (एटीसी), लूणकरणसर की है। प्रार्थी के अनुसार, वह अपने विभागीय कार्य के सिलसिले में ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान आरोपियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और शारीरिक रूप से मारपीट की। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया, जो एक दंडनीय अपराध है।
प्रार्थी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की भूमिका और घटना से जुड़े तथ्यों की गहनता से पड़ताल कर रही है।