


शिक्षा विभाग में 509 प्रिंसिपलों के तबादले, कई को नई जिम्मेदारियां
बीकानेर। शिक्षा विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित तबादलों पर अब विराम लग गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से शनिवार को 509 प्रिंसिपलों के तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया। 53 पेज के इस ट्रांसफर आदेश में राज्य के सभी जिलों के प्रिंसिपल शामिल हैं।
कुछ प्रिंसिपलों को स्कूल से हटाकर अब ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बनाया गया है, जिसके चलते उन्हें गृह जिला भी छोड़ना पड़ा। वहीं कुछ बीईओ को दोबारा स्कूलों में प्रिंसिपल के पद पर तैनात किया गया है।
बीकानेर से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओमप्रकाश गोदारा का तबादला अब बाड़मेर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाको का ताला धनाऊ किया गया है। वहीं, जैसलमेर से गोपी किशन व्यास को बीकानेर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एडीओ बनाया गया है।
- Advertisement -
संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में रामकिशोर को नियुक्त किया गया है, जो पहले देराजसर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल थे। इसी तरह मीना खत्री, जो देराजसर स्कूल की प्रिंसिपल थीं, अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्टाफ ऑफिस में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

इला पारिक और गोमाराम जीनगर को संयुक्त निदेशक कार्यालय बीकानेर में सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है। गुरु प्रसाद भार्गव (सियासर पंचकोसा), भरतरामावत (सियाणा भाटियान), अरविंद शर्मा (लालसर) और संदीप शर्मा (चूरू) को भी निदेशालय में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
गोविंदसर स्कूल के अनिल कुमार गोगिया को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में एडीईओ पद पर, दिनेश कुमार आचार्य को पहलवान का बेरा से पंजीयक कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
जयसिंहदेसर मगरा से संज्ञा गुप्ता को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक बनाया गया है। अरविंद बिठू, रामनिवास, कृष्णलाल, चंद्रहास मेघवंशी, नीतू वर्मा और अर्चना शर्मा को भी निदेशालय में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
यह तबादला सूची राज्य भर में शिक्षा विभाग के पुनर्गठन की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।