


पुरानी कोर्ट परिसर के जर्जर बार रूम की मरम्मत को लेकर वकीलों ने उठाई आवाज
बीकानेर की पुरानी कोर्ट परिसर में स्थित मुख्य बार रूम और आसपास के अन्य कमरों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिसे लेकर अब अधिवक्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) से शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन PWD के अधिशाषी अभियंता को सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि वर्षा के मौसम में बार रूम की छतों से पानी टपकता है, दीवारों का पलस्तर गिर चुका है, और बाहर लगे छज्जे जर्जर होकर नीचे गिरने लगे हैं, जिससे वहां बैठने वाले अधिवक्ताओं और आने-जाने वाले लिटीगेंट्स के लिए जान का खतरा बना हुआ है।
बार एसोसिएशन के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि ये परिसर एक ऐतिहासिक हेरिटेज बिल्डिंग है, लेकिन लंबे समय से इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। बाहर की सड़क का लेवल ऊंचा होने के कारण बारिश का पानी परिसर में भर जाता है और निकासी व्यवस्था न होने से वह कई दिनों तक जमा रहता है।
- Advertisement -

विवेक शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत नहीं की गई, तो कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है और अधिवक्ताओं के साथ लिटीगेंट्स के जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो सकता है।
बार एसोसिएशन ने यह मांग की है कि हेरिटेज बिल्डिंग सहित बार परिसर की मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि न्यायिक गतिविधियों में कोई बाधा न आए और परिसर फिर से सुरक्षित एवं व्यवस्थित बन सके।