


उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय, 21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन
भारत के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 तय की गई है, जबकि जरूरत पड़ने पर मतदान और मतगणना 9 सितंबर 2025 को होगी। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा।
यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को स्वीकार कर लिया। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अब नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा।
नामांकन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 25 अगस्त तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं।
इस चुनाव के जरिए भारत को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा, जो राज्यसभा के सभापति की भूमिका भी निभाता है। इस प्रक्रिया को संवैधानिक रूप से पारदर्शी और तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा।
- Advertisement -
Election to the Office of the Vice-President of India, 2025 (17th Vice-Presidential Election)
(i) Issue of Election Commission’s notification calling the election
→ 07 August, 2025 (Thursday)
(ii) Last date for making nominations
→ 21 August, 2025 (Thursday)

(iii) Date for the Scrutiny of nominations
→ 22 August, 2025 (Friday)
(iv) Last date for the withdrawal of candidatures
→ 25 August, 2025 (Monday)
(v) Date on which a poll shall, if necessary, be taken
→ 09 September, 2025 (Tuesday)
(vi) Hours of poll
→ 10.00 AM to 05.00 PM
(vii) Date on which counting, if required, shall be taken
→ 09 September, 2025 (Tuesday)