


बीकानेर में एनएच-11 पर भीषण सड़क हादसा, नशे में ट्रक चालक ने मचाई तबाही
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में स्थित एनएच-11 पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा नौरंगदसेर रोही के पास भारत पेट्रोलियम के ट्रक के कारण हुआ, जो चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिससे यह टक्कर हुई।
इस हादसे में चार वाहन आपस में भिड़ गए — एक स्विफ्ट कार, किआ कार, विद्युत विभाग का ट्रैक्टर और ट्रक। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान दिलीप (निवासी बिग्गा रामसरा), नत्थुराम (निवासी बिग्गा रामसरा) और संजय (निवासी नोहर) के रूप में हुई है।

घायलों को मौके पर पहुंची नापासर पुलिस ने तत्काल पीबीएम ट्रॉमा सेंटर बीकानेर के लिए रवाना किया। साथ ही सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की नशे की हालत की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
- Advertisement -
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर निगरानी बढ़ाई जाए और भारी वाहनों की जांच नियमित रूप से की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।