


बीकानेर। शहर में बीते दो दिनों के भीतर कई अहम घटनाएं सामने आई हैं—बारिश के कारण मकान ढहने की घटना, मारपीट के केस, कुंड में महिला की मौत, ब्लैकमेलिंग का मामला, फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ, और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। ये रही बीकानेर की ताज़ा अपडेट—
लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास जर्जर मकान गिरा, बड़ी जनहानि टली
कोतवाली थाना क्षेत्र में लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी के पास गुरुवार को एक जर्जर मकान अचानक गिर गया। मकान लंबे समय से बंद था और अंदर से पूरी तरह कमजोर हो चुका था। गनीमत रही कि उस समय गली में कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शहर में ऐसे सैकड़ों मकान हैं, जो गिरने की कगार पर हैं लेकिन प्रशासन की लापरवाही अब तक इन पर भारी पड़ रही है।
शीतला गेट पर दो दोस्तों से लाठी-डंडों से मारपीट
29 जुलाई की रात करीब 9 बजे शीतला गेट क्षेत्र में दो दोस्तों के साथ कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और मुक्कों से मारपीट की। पीड़ित जयवर्धन सिंह निवासी सुभाषपुरा ने सुनील, गणेश, चंदन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हमले में दोनों युवकों को चोटें आईं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हैग आउट कैफे के बाहर भी हुई मारपीट, पुलिस पर उठे सवाल
कोतवाली थाना क्षेत्र के हैग आउट कैफे के बाहर भी युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। सुशील जाजड़ा, गणेश, चंदन माली व अन्य ने जयवर्धन सिंह और उसके दोस्तों को पीटा। देर रात तक खुले रहने वाले कैफे अब अपराधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
- Advertisement -
खेत के कुंड में गिरने से 23 वर्षीय महिला की मौत
नोखा थाना क्षेत्र के गांव जेगला में खेत में पानी निकालते समय मंगी देवी का पैर फिसल गया और वह कुंड में जा गिरी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतका के पति सीताराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनगढ़त कहानी बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, मामला दर्ज
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के पंचारिया कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपियों ने उनके दो चेक कूट रचित तरीके से अपने नाम से पेश किए और पैसे हड़पने की कोशिश की। अब वे उन्हें मनगढ़त कहानी बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहे हैं।

स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला गिरफ्तार
बीछवाल थाना पुलिस ने स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को ठगने वाले आरोपी विष्णु कुमार प्रजापति (निवासी बोरखेड़ा, कोटा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वेबसाइट पर विश्वविद्यालय का लोगो, कुलपति की तस्वीर आदि लगाकर जेईटी-2025 परीक्षा के नाम पर भ्रम फैलाया। पुलिस ने उसके कब्जे से लैपटॉप भी जब्त किया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है।
रेल सेवाएं प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और रीशेड्यूल
बीकानेर-सूरतगढ़ रेलखंड पर आरयूबी निर्माण कार्य के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। इसके चलते निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी—
-
22981 कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन 26 सितंबर को कोटा से प्रस्थान के बाद बीकानेर तक ही चलेगी, आगे रद्द रहेगी।
-
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 26 सितंबर को एक घंटे की देरी से रवाना होगी।
निष्कर्ष:
बीकानेर में मौसम और कानून व्यवस्था दोनों ही चुनौती बने हुए हैं। नगर निगम को जर्जर मकानों को लेकर त्वरित कार्रवाई करनी होगी, वहीं पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर सख्ती बरतनी होगी। साथ ही रेलवे यात्रियों को भी आगामी दिनों में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।