


श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमंडल, सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त अपर्णा गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी से मिला। शिष्टमंडल ने आगामी “तीज”, “ऊभछठ” और “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” पर्वों पर मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की।
शिष्टमंडल में शिवप्रकाश सोनी, हनुमंत आसोपा, कैलाश छींपा, हेमन्त शर्मा, मुकेश जोशी और अनिल सोनी शामिल थे। समिति ने बीकानेर विकास प्राधिकरण से मंदिर और पार्क परिसर में लाइट डेकोरेशन, टेंट, माइक और भक्ति संगीत संध्या के आयोजन हेतु सभी आवश्यक प्रबंध उपलब्ध कराने का निवेदन किया।
कथा वाचक शिवदयाल ओमप्रकाश व्यास के अनुसार, बड़ी तीज 12 अगस्त, ऊभछठ 14 अगस्त और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।

शिष्टमंडल ने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया कि ऊभछठ के अवसर पर परंपरा के अनुसार 14 अगस्त की रात 7:30 बजे से चंद्रोदय (10:30 बजे) तक मंदिर परिसर में केवल महिलाओं को प्रवेश की अनुमति होती है। पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहता है।
- Advertisement -
श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए शिष्टमंडल ने “ऊभछठ” और “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के दिन मंदिर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस जाब्ते की तैनाती की मांग भी की।