


झालावाड़ में हाल ही में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। जर्जर हालात में चल रहे स्कूलों को लेकर राज्यभर में कार्रवाइयां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के स्कूलों की मरम्मत को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे।
इन्हीं निर्देशों के तहत बीकानेर पश्चिम के विधायक सिद्धि विनायक व्यास की अनुशंसा पर चार स्कूलों के लिए मरम्मत एवं रखरखाव की मंजूरी दी गई है। बजट वर्ष 2025–26 के तहत जारी अधिसूचना में बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के चार विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनके लिए कुल 43 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक व्यास ने जानकारी दी कि जिन स्कूलों में कार्य करवाया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
-
भीनासर स्थित बांठिया राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय
- Advertisement -
-
गंगाशहर स्थित रावतमल बोथरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय
-
नत्थूसर बास स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय
-
नथूसर गेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
इन स्कूलों में मरम्मत के साथ आवश्यक निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।