

बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापासर थाना पुलिस ने 21 जुलाई की शाम रोही शेरेरा क्षेत्र में की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान रामपाल निवासी शेरेरा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 11.25 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) बरामद की गई, जो कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों की श्रेणी में आता है।
इस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रामपाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पीसी रिमांड (पुलिस कस्टडी) पर भेज दिया गया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह नशीले पदार्थ कहां से लाया था और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और मादक पदार्थों की तस्करी या सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।