

बीकानेर में 2 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त, पुलिस ने किया नष्ट
बीकानेर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने जिलेभर में दर्ज विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों का नियमानुसार नष्टीकरण किया।
इस कार्रवाई की निगरानी एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई। नष्टीकरण प्रक्रिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) सुभाष बिजारणियां, उप निरीक्षक जगदीश सिंह (रीडर), एस.आर. अनुभाग से सुगनचंद, लक्ष्मणसिंह, श्रवण कुमार और सुनील कुमार की उपस्थिति रही।
130 प्रकरणों में जब्त ड्रग्स को किया गया नष्ट
ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा 130 मामलों में जब्त मादक पदार्थों को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया गया। नष्ट किए गए पदार्थों में शामिल थे:
- Advertisement -
-
1066.03 किलोग्राम डोडा पोस्त
-
136.450 किलोग्राम अफीम के पौधे
-
25.831 किलोग्राम गांजा
-
233 ग्राम स्मैक
-
431.25 ग्राम एमडी
-
95 ग्राम एमडीएमए
-
17,780 नशे की गोलियां
-
7 बोतल नशीला सिरप
इन सभी नशीले पदार्थों की कुल अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹2 करोड़ 3 लाख 805 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जिले में पुलिस की सख्त नीति का प्रतीक है। मादक पदार्थों के नष्टीकरण की यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई, जिससे समाज में गलत संदेश न जाए और न्यायिक प्रक्रिया बाधित न हो।
बीकानेर पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कदम उठाए जाएंगे और जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।