

बीकानेर: नोखा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, गाड़ियों से जब्त किए लोहे के बंपर
बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नोखा पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिंह सांदू के निर्देशों, वृताधिकारी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में की गई।
लोहे के बंपर बन सकते हैं दुर्घटना का कारण
थानाधिकारी अमित स्वामी ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कई गाड़ियों के आगे भारी-भरकम लोहे के गाटर (बंपर) लगे पाए गए। ये अवैध रूप से लगाए गए बंपर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि ये दुर्घटनाओं की गंभीर वजह भी बन सकते हैं।
- Advertisement -

इसलिए पुलिस ने मौके पर इन गाड़ियों से लोहे के बंपर हटवाए और उन्हें जप्त कर लिया गया। साथ ही वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि आगे से इस प्रकार के बंपर लगाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती
थाना स्तर पर यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। नोखा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मानक से बाहर कोई भी उपकरण न लगाएं, जिससे दूसरे वाहन चालकों या राहगीरों की सुरक्षा पर असर पड़े।