

बीकानेर: अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप
बीकानेर शहर में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट के आदेशों की पालना में नगर निगम और बीडीए (बीकानेर विकास प्राधिकरण) की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से लेकर गोगागेट तक सड़क किनारे बनी अवैध संरचनाओं को हटाया।
टीमों ने दुकानों के सामने बनाए गए पक्के रैंप, चौकियां, पक्की सीढ़ियां और अन्य स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ दिया। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन और बीडीए सचिव कुलराज मीणा की उपस्थिति में की गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम न्यायालय के निर्देशों के तहत उठाया गया है और अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- Advertisement -

अचानक पहुंची जेसीबी, व्यापारियों में मची अफरा-तफरी
रेलवे स्टेशन से गंगाशहर रोड तक के मुख्य मार्ग पर जैसे ही जेसीबी मशीनें और नगर निगम की टीमें पहुंचीं, दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। हालांकि, पुलिस बल की भारी मौजूदगी के कारण कोई विरोध नहीं हुआ और कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई।
क्या हटाया गया?
नगर निगम और बीडीए की टीमों ने उन अवैध निर्माणों को हटाया जो सार्वजनिक रास्तों पर कब्जा कर बनाए गए थे। इनमें से कई दुकानदारों ने सड़क पर पक्की सीढ़ियां, लोहे की चौकियां या रैंप बना लिए थे, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
अधिकारियों ने साफ किया है कि यह कोई एक-दिन की कार्रवाई नहीं है। नगर निगम ने तय किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा, ताकि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और आमजन को राहत मिल सके।