

गांव में अचेत मिले बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताई आशंका
बीकानेर। रोही खजोड़ा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति रामूराम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के बेटे रूपाराम ने हदां थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 14 जुलाई की बताई जा रही है, जब गांव के एक युवक ने मृतक के बेटे को सूचना दी कि उसके पिता खेत के पास औरण में अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही रूपाराम अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचा और पिता को संभालते हुए इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लाया, जहां उन्हें भर्ती करवाया गया।
हालांकि इलाज के दौरान ही रामूराम की मौत हो गई। पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।
- Advertisement -

परिवार की ओर से किसी के खिलाफ अभी तक कोई सीधा आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन परिजनों ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया है। पुलिस गांव के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि रामूराम किस स्थिति में खेत के पास अचेत पड़े थे।
पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।