

ई-मित्र संचालक से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की तत्पर कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ई-मित्र संचालक से लूट व मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोखा थाना अधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि यह मामला 19 जनवरी 2024 का है, जब रवि शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके साथ मारपीट कर 2 लाख 55 हजार रुपये की लूट की गई।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जांच शुरू की और लूट में शामिल आरोपी अजीत पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और लूट से संबंधित अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
- Advertisement -

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल तुलसीराम, कांस्टेबल रामेश्वरलाल, बलबीर व गुमानाराम की विशेष भूमिका रही। थाना अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है और शीघ्र ही आगे की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में नियमित निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है।