

बीकानेर म्युजियम सर्किल पर युवक से मारपीट, चाकू से हमला कर भागे आरोपी
बीकानेर। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र म्युजियम सर्किल पर एक युवक के साथ मारपीट और चाकू से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 13 जुलाई की बताई जा रही है, जिसका मुकदमा सदर थाने में दर्ज किया गया है।
केन्द्रीय कारागृह के बंदी ने दर्ज कराया मामला
घटना को लेकर रामवतार पुत्र बच्चूसिंह गुर्जर, निवासी जिला डिग हाल डब्ल्यू-3820, केन्द्रीय कारागृह बीकानेर, ने 10-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
लात-घूंसे और चाकू से हमला
रामवतार का आरोप है कि जब वह म्युजियम सर्किल क्षेत्र में मौजूद था, तभी अचानक 10 से 15 अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और लात-घूंसों से मारपीट की। इसके साथ ही हमलावरों ने चाकू से भी उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच
सदर पुलिस ने रामवतार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की शिनाख्त तथा गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
- Advertisement -
शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं
बीकानेर में बीते कुछ समय से सड़क पर होने वाली मारपीट और हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस द्वारा लगातार निगरानी और गश्त के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं।