

लिव-इन पर ऐतराज बना अपहरण की वजह, युवक के भाई को जबरन उठाया
बीकानेर/कोलायत। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला अपहरण और मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि युवक-युवती के लिव-इन में रहने से नाराज़ लड़की के परिजनों ने युवक के भाई का अपहरण कर लिया।
दियातरा निवासी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
घटना को लेकर दियातरा निवासी अशोक ने कोलायत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में उसने बाबूलाल, नेमाराम, नरेंद्र, मुलतानाराम और अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया है।
लिव-इन में रहना बना विवाद की जड़
परिवादी अशोक के अनुसार, उसने 12 जुलाई को बाबूलाल की बेटी के साथ लिव-इन में रहने का निर्णय लिया था। दोनों युवक-युवती की सहमति थी, लेकिन युवती के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।
- Advertisement -

अपहरण की वारदात 13 जुलाई को
शिकायतकर्ता के अनुसार, 13 जुलाई की शाम को उसका भाई मनोज बाजार में बैठा था। इसी दौरान आरोपी एक बोलेरो में आए और मनोज के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। साथ में मनोज की बाइक भी लेकर चले गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोलायत पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अपहरण के बाद मनोज को कहां ले जाया गया।