

बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के जोधपुर बाईपास पर देर रात एक भयानक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत के कारण हुआ। मृतक सभी नर्सिंग के छात्र बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मृतकों में लोहावट फलौदी निवासी खुमाराम पुत्र शैतान सिंह, श्री करणपुर निवासी इन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार और घड़साना निवासी अरविंद कुमार शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीनों मृतकों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।