

15 जुलाई को रख-रखाव के चलते इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
बीकानेर। विद्युत निगम द्वारा जीएसएस और फीडर के आवश्यक रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई एवं अन्य जरूरी कार्यों के चलते मंगलवार, 15 जुलाई को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
निगम के अनुसार, करणी नगर और गांधी कॉलोनी (पवनपुरी क्षेत्र) में सुबह 08:00 बजे से 09:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। वहीं रामपुरा बस्ती की गली संख्या 1, शास्त्री स्कूल के पास और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 06:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

विद्युत विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय पर आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए।