

बीकानेर। शहर में आज दोपहर अचानक तेज बारिश हुई, जिसने एक बार फिर गलियों और सड़कों को पानी से लबालब कर दिया। कई इलाकों में लोग बारिश का आनंद लेते दिखे, लेकिन कई जगहों पर जलभराव ने परेशानी खड़ी कर दी। केईएम रोड से लेकर सूरसागर और जूनागढ़ किले के आस-पास के इलाके पानी में डूबे नजर आए।
खासतौर पर सूरसागर क्षेत्र में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यहां जलभराव इतना बढ़ गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता युवराज व्यास ने कहा, “सूरसागर अब झरने में बदल चुका है।” उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जबकि लोग पानी से भरे क्षेत्र में घूम रहे हैं, जो किसी भी वक्त हादसे को जन्म दे सकता है।
युवराज व्यास ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह इलाका गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग और निगरानी तुरंत शुरू की जाए।

वहीं, केईएम रोड पर हालात कुछ ऐसे रहे कि सड़क पर बहते पानी के कारण बाइक सवारों को अपनी गाड़ियां रोकनी पड़ीं। सड़कों पर नहर जैसा नजारा बना रहा, जिससे यातायात भी बाधित हुआ।