पीबीएम अस्पताल में क्यूआर आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुरू
Bikaner, Rajasthan: चिकित्सा क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अब ओपीडी पंजीकरण की प्रक्रिया क्यूआर कोड आधारित कर दी गई है। यह सुविधा मरीजों को तेज, सहज और संपर्क रहित पंजीकरण प्रदान करेगी। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि इस नई प्रणाली से अस्पताल की भीड़ भी कम होगी और मरीजों को घंटों कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
मरीज को आभा (ABHA) मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अस्पताल परिसर में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
-
स्कैन करने के बाद एक टोकन नंबर जनरेट होगा, जो 60 मिनट के लिए वैध रहेगा।
- Advertisement -
-
यह टोकन संबंधित पंजीकरण ऑपरेटर के कंप्यूटर पर स्वतः दिखेगा।
-
ऑपरेटर उसी टोकन के माध्यम से मरीज की जानकारी एक्सेस कर तेजी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेगा।
केवल आभा ऐप ही नहीं, अन्य एप्स से भी स्कैन संभव
डॉ. वर्मा ने बताया कि आभा के अलावा अन्य कई एप्स जैसे —
आरोग्य सेतु, ड्रिफ़केस, पेटीएम, प्रैक्टो, ईका केयर और बजाज हेल्थ — की मदद से भी क्यूआर कोड स्कैन किया जा सकता है।
आईएचएमएस अभियंता रविन्द्र सिंह राठौड़ और कमलकांत सोनगरा ने अस्पताल के सभी रजिस्ट्रेशन ऑपरेटरों को इस तकनीक का प्रशिक्षण दिया है।
प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की दिशा में कदम
डॉ. वर्मा ने बताया कि यह सुविधा प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) के अंतर्गत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा सुगम और पारदर्शी बनाना है।
प्रमुख लाभ
यह नई प्रणाली मरीजों और अस्पताल प्रशासन दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इसके मुख्य लाभों में शामिल हैं:
-
पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता
-
मरीजों को कतारों से मुक्ति
-
भीड़-भाड़ में कमी
-
डिजिटल स्वास्थ्य पहचान (ABHA ID) के व्यापक उपयोग को बढ़ावा
-
पूर्ण रूप से संपर्क रहित सेवा से संक्रमण के खतरे में भी कमी