मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ में प्रस्तावित ट्रोमा सेंटर से की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ट्रोमा सेंटर की केवल घोषणा की थी, लेकिन ना तो जमीन आवंटित की गई और ना ही बजट दिया गया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सिर्फ नामांकन करवाकर दिखावा किया गया, जबकि काम कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि, “आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर जरूर बनेगा।” उनके इस बयान पर सभा स्थल पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक और महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिंधु नदी का पानी जल्द ही बीकानेर पहुंचेगा। उन्होंने इसे बीकानेर के लिए सौभाग्य की बात बताया और कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।
सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का भी उल्लेख करते हुए कहा कि, “जब तक अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का भला नहीं होगा, तब तक देश की सच्ची प्रगति नहीं हो सकती। हमारी सरकार उसी विजन के तहत काम कर रही है — अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।”
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आती रहीं, जिससे युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ। उन्होंने दावा किया कि बीते डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक की घटना नहीं हुई है, और यह इस सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रमाण है।
इस मौके पर स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।