


जसरासर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के दो ईनामी आरोपियों को दबोचा, ऑपरेशन वज्र के तहत कार्रवाई
बीकानेर: जसरासर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन माह से फरार चल रहे दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई ऑपरेशन वज्र के तहत बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई।
लूट की वारदात
पुलिस के अनुसार, 12 अप्रैल की रात अज्ञात बदमाशों ने बिना नंबर की स्विफ्ट कार से नोखा, जसरासर, मैनसर, गठलियासर और लालगढ़ स्थित पेट्रोल पंपों पर हमला कर सेल्समैन को धमकाकर व मारपीट कर नकदी लूट ली थी। मामले में जसरासर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पहले पकड़े गए आरोपी
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों—प्रेम मेघवाल, मनीष भाखर और अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन दो अन्य आरोपी—अमीन खान और सनी नायक—घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
- Advertisement -
पकड़े गए आरोपी
विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने रविवार को अमीन खान पुत्र भंवरू खान निवासी कायमखानियों की ढाणियां (थाना सदर, नागौर) और सनी नायक पुत्र रामलाल नायक निवासी चाण्डासर (थाना गजनेर, बीकानेर) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट और डकैती के 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।

तकनीकी तरीकों से बचते रहे आरोपी
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी अत्यंत शातिर प्रवृत्ति के हैं। ये मोबाइल में सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते थे और वाई-फाई नेटवर्क से सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए संपर्क करते थे, जिससे पुलिस को ट्रेस करने में कठिनाई हो रही थी।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल शिवप्रकाश, कैलाश, सुमित, बलवान, सायबर सेल बीकानेर के दीपक यादव व दिलीप सिंह शामिल रहे। कांस्टेबल सुमित ने आरोपियों के ठिकानों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाई।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।