


बीटेक द्वितीय वर्ष में लीप-2025 के तहत प्रवेश प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू, 22 जुलाई तक फीस जमा
बीकानेर: इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) सहित राजस्थान के विभिन्न सरकारी और निजी तकनीकी संस्थानों में बीटेक द्वितीय वर्ष में सीधा प्रवेश (लेटरल एंट्री) के लिए लीप-2025 (Lateral Entry in Engineering Program) की प्रवेश प्रक्रिया 11 जुलाई से आरंभ हो रही है।
ईसीबी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि बीटेक सत्र 2025-26 के तहत ईसीबी की कुल 356 सीटों पर आठ ब्रांचों में दाखिला दिया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
राजस्थान तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया की जानकारी www.leep2025.com और www.ecb.ac.in पर उपलब्ध है।
- Advertisement -
-
ऑनलाइन पंजीयन शुल्क: ₹1180
-
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 22 जुलाई
-
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 23 जुलाई
-
कॉलेज चॉइस लॉक करने की अंतिम तिथि: 29 जुलाई
न्यूनतम योग्यता:
-
किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच में तीन वर्षीय डिप्लोमा (10वीं के बाद) जिसमें न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 40%) हों।
-
गणित विषय के साथ बीएससी या डिप्लोमा इन वोकेशन वाले छात्र भी पात्र हैं।
ईसीबी में उपलब्ध सीटें और ब्रांच:

-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस – 26 सीटें
-
कंप्यूटर साइंस – 15 सीटें
-
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 53 सीटें
-
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 13 सीटें
-
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 85 सीटें
-
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 85 सीटें
-
सिविल इंजीनियरिंग – 59 सीटें
-
इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल – 20 सीटें
डॉ. ओमप्रकाश जाखड़, प्राचार्य ईसीबी ने कहा:
“जो विद्यार्थी 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं, उनके लिए यह लीप स्कीम कॉलेज की 11वीं, 12वीं और प्रथम वर्ष की पढ़ाई के समकक्ष मानी जाती है। ऐसे विद्यार्थी अब सीधे बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश पा सकते हैं।”
राज्यभर के इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ लेकर तकनीकी शिक्षा में अपने करियर को नया आयाम दे सकते हैं।