

श्रीडूंगरगढ़: खेत में करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की रोही अभसिंहपुरा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बाडेला निवासी मांगीलाल पुत्र भैसाराम जाट खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकलती देख वह पास गया, तभी जमीन में फैले करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मांगीलाल को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के भाई रामुराम जाट ने इस संबंध में पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
- Advertisement -
स्थानीय लोग इस हादसे के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं और ट्रांसफार्मर की समय पर जांच न होने पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।