

ICAI CA Result 2025: कल जारी होंगे फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के नतीजे, जानें समय और पासिंग क्राइटेरिया
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) कल, 6 जुलाई 2025 को मई सत्र के लिए सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कब जारी होंगे परिणाम?
-
सीए फाइनल और इंटर के नतीजे: दोपहर 2 बजे
-
सीए फाउंडेशन के नतीजे: शाम 5 बजे
- Advertisement -
रिजल्ट के साथ-साथ ICAI की ओर से टॉपर्स के नाम और पास प्रतिशत भी वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
-
icai.nic.in पर जाएं
-
“CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
-
अपनी रोल नंबर और पंजीकरण संख्या भरें
-
मांगी गई जानकारी और कैप्चा कोड भरें
-
‘Submit’ पर क्लिक करें
-
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
-
इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालें
न्यूनतम उत्तीर्णांक (Passing Criteria)
-
फाउंडेशन परीक्षा:
-
हर पेपर में न्यूनतम 40%
-
कुल मिलाकर 55% अंक जरूरी
-
-
इंटरमीडिएट परीक्षा:
-
हर पेपर में न्यूनतम 40%
-
कुल 50% अंक अनिवार्य
-
-
यदि कोई अभ्यर्थी किसी एक पेपर में भी न्यूनतम अंक नहीं ला पाता, तो उसे उस ग्रुप में अनुत्तीर्ण माना जाएगा।
परीक्षा की तिथियां
-
फाइनल परीक्षाएं:
-
ग्रुप 1: 2, 4, 6 मई
-
ग्रुप 2: 8, 10, 13 मई
-
-
इंटरमीडिएट परीक्षाएं:
-
ग्रुप 1: 3, 5, 7 मई
-
ग्रुप 2: 9, 11, 14 मई
-
नोट: अभ्यर्थी परिणाम जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर लॉगिन करने की कोशिश करें, लेकिन अत्यधिक ट्रैफिक के कारण साइट धीमी हो सकती है। ऐसे में धैर्य रखें और पुनः प्रयास करें।