

बीकानेर: झूलते हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर तीन गोवंश की दर्दनाक मौत
बीकानेर ज़िले के सरह कुंजियां क्षेत्र स्थित चक 493 आरडीएल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचित किया। अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।
रामनिवास कूकणा ने बताया कि बिजली के खंभों के बीच दूरी अधिक होने के कारण तार ढीले होकर जमीन को छू रहे थे। ग्रामीणों ने इस संबंध में पहले भी कई बार बिजली विभाग को शिकायतें की थीं, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि तीन निर्दोष गोवंश करंट की चपेट में आ गए।
- Advertisement -

हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने लाइन दुरुस्त किए बिना मृत गोवंश को नहीं उठाने दिया। इस पर बिजली विभाग हरकत में आया और तीन नए पोल लाकर तारों को ऊंचा किया। विभाग ने पूरे सरह कुंजियां क्षेत्र में ढीले तारों की मरम्मत का आश्वासन भी दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हुई पशु मृत्यु पर कार्रवाई की जाए, और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए समय-समय पर लाइन निरीक्षण अनिवार्य किया जाए।