


बीकानेर: तंत्र-मंत्र से रुपये दुगुने करने का झांसा देकर तीन हत्याओं के आरोपी तांत्रिक को आज भेजा जाएगा जेल
बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र से पैसे दुगुने करने का लालच देकर तीन लोगों की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी तांत्रिक को पुलिस आज न्यायिक हिरासत में भेजेगी।
मामला खाजूवाला निवासी गफ्फार, अजमेर निवासी शैतानसिंह और विक्रमसिंह की संदिग्ध मौतों से जुड़ा है। आरोप है कि तांत्रिक ने हलवे में ज़हर मिलाकर इन तीनों को मौत के घाट उतार दिया।
अब तक आठ गिरफ्तारियां
पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरी साजिश तांत्रिक और उसके गिरोह द्वारा रची गई थी। इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें जोधपुर निवासी रामस्वरूप जाट, झारखंड निवासी मनोज वर्मा, तांत्रिक का ड्राइवर कोरमपुरी रामू, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी धर्मेन्द्र, गोरखपुर निवासी जितेन्द्र तिवारी, खाजूवाला निवासी मुश्ताक और यूसुफ शामिल हैं। सभी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
- Advertisement -

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी तांत्रिक ने लोगों को झांसे में लेकर बड़ी रकम हड़पने के बाद हत्या की योजना बनाई थी। पीड़ितों को तंत्र-मंत्र के बहाने हलवा खिलाया गया, जिसमें कथित रूप से ज़हर मिलाया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। पुलिस की नजर उन लोगों पर भी है, जिन्होंने इस पूरे षड्यंत्र में आर्थिक लाभ उठाया या सहायता की।
अंधविश्वास के खिलाफ चेतावनी
इस घटना ने फिर से समाज में बढ़ते अंधविश्वास और तांत्रिकों के जाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के तंत्र-मंत्र के झांसे में न आएं और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।