जयपुर: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब एसओजी ने उदयपुर जिले के सायरा से जिला शिक्षा अधिकारी बुद्धिसागर उपाध्याय और उनके बेटे आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार किया है।
एसओजी और एटीएस के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार शिक्षक कुंदन कुमार पंड्या की पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने आदित्य को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया था, और इसके बदले में 10 लाख रुपए का सौदा हुआ था।
एसओजी की जांच में यह भी सामने आया कि कुंदन कुमार ने परीक्षा से पहले 5 लाख और परिणाम आने के बाद पिता-पुत्र से 5 लाख और लिए थे। इसके अलावा, बुद्धिसागर के खिलाफ पहले भी टीएडी विभाग में वित्तीय अनियमितता के मामले में विभागीय जांच चल चुकी है।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आदित्य को 19वीं रैंक मिली थी, लेकिन उसने बाद में प्रशिक्षण बीच में छोड़ दिया। माना जा रहा है कि पेपर लीक मामले की जांच के दौरान उसे यह कदम उठाने की जरूरत पड़ी। एसओजी टीम इस मामले की तस्दीक के लिए उदयपुर में जांच कर रही है।