

बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाने में एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दुकानदार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने और पैसे न देने पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
पीड़ित गिरिराज खत्री जो सोनगिरी कुआ के पास दुध की दुकान चलाते हैं, ने पुलिस को बताया कि 19 मई की रात लगभग 11:30 बजे उन्हें मोईन खान ने फोन कर धमकी दी। मोईन खान ने कहा कि गिरिराज की दुकान “सरोज दुध भण्डार” का वह पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। उसने यह भी कहा कि मार्केट के अन्य लोग उसे फिरौती देते हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
रात को गिरिराज खत्री अपने दोस्त मूलचंद के साथ अपनी गाड़ी में जा रहे थे, तभी दुर्गा ज्वैलर्स के पास मोईन खान, उसका भाई और तीन-चार अन्य लोग घात लगाए बैठे थे। मोईन खान और उसके साथियों ने उनसे पांच लाख रुपये और शराब के पैसे मांगे। जब मूलचंद ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपियों ने लोहे के पाइप से हमला किया, गाड़ी में तोड़-फोड़ की और शीशे तोड़ दिए। साथ ही गिरिराज की जेब से 5000 रुपये भी जब्त कर लिए।

नयाशहर पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।