

बीकानेर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली और राज्य मौसम केन्द्र, जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीकानेर जिले में आगामी दिनों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार, 31 मई को आसमान साफ रहने की संभावना है, जबकि रविवार, 1 जून को जिले में घने बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी पांच दिनों (30 मई से 3 जून) के दौरान शुक्रवार 30 मई और रविवार 1 जून को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। वहीं, शनिवार 31 मई, सोमवार 2 जून और मंगलवार 3 जून को मौसम साफ रहने की संभावना है।
इस अवधि में न्यूनतम तापमान 28.0 से 30.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40.0 से 43.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी, पश्चिमी-दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी दिशा से तेज गति की हवाएं चल सकती हैं। हवा में नमी की मात्रा काफी कम रहेगी, जिससे गर्मी का असर अधिक महसूस हो सकता है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि घने बादलों और तेज हवाओं के बावजूद बारिश की संभावना फिलहाल बेहद कम है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और पर्याप्त जल व छायादार स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।