


बीकानेर: गहने बनाने के नाम पर व्यापारियों से सोना लेकर उसे हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूगल रोड निवासी भाजपा नेता हुकमचंद सोनी ने नयाशहर थाने में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 17 अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है, जो जस्सूसर गेट के बाहर स्थित श्रीनाथ ज्वैलर्स से जुड़ी है। हुकमचंद सोनी ने आरोप लगाया है कि विक्रम, अक्षत, रूपा, श्रीकांत और हेमंत नामक व्यक्तियों ने षड्यंत्रपूर्वक उनसे और उनके साथी व्यापारियों से सोना यह कहकर लिया कि वे इससे गहने बनाकर देंगे।
आरोपों के अनुसार, जब कई बार उनसे गहनों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ना तो गहने लौटाए और ना ही सोना वापस किया। उल्टा आरोप है कि उन्होंने इस सोने का इस्तेमाल अपने निजी कार्यों में कर लिया।

प्रार्थी ने कहा कि अब तक न तो कोई गहना मिला और न ही सोने की भरपाई की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नयाशहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र के व्यापारिक समुदाय में भी चिंता का माहौल है।