


डॉलर कमाने के चक्कर में युवक से 4.5 लाख की ठगी
बीकानेर। विदेश जाकर डॉलर में कमाई करने का सपना एक युवक के लिए महंगा साबित हुआ। जिले के इंदपालसर गांव निवासी 39 वर्षीय पोकरराम पुत्र केसराराम जाट ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में पावर हाउस के पास स्थित एक फर्म ‘7 स्टार’ के संपर्क में आया था। इस फर्म की दो महिलाओं ने उसे वर्क वीजा दिलवाने का झांसा दिया, लेकिन स्टडी वीजा पर विदेश भेज दिया गया।
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि आरोपित महिलाओं ने उससे कुल 4,50,000 रुपये वसूले और जब उसने पैसे लौटाने की मांग की, तो इनकार कर दिया गया। इस धोखाधड़ी की शिकायत उसने बीकानेर के संबंधित थाने में दर्ज करवाई।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल धमेन्द्र को सौंपी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। आमजन को सावधान रहने और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था पर भरोसा न करने की सलाह दी गई है।
- Advertisement -
स्वामी ने कहा कि विदेश जाने की प्रक्रिया में केवल अधिकृत और पंजीकृत एजेंसियों से ही संपर्क करें। पैसे देने से पहले व्यक्ति या कंपनी की पूरी जांच कर लेना आवश्यक है, ताकि ऐसी धोखाधड़ी से बचा जा सके।