


जयपुर में साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे देता था बड़ी कंपनियों में नौकरी का झांसा
जयपुर पुलिस की साइबर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो इंटरनेट की दुनिया में ‘मिस्टर नटवरलाल’ बन चुका था। आरोपी देशभर में 25 से अधिक मामलों में वांछित था और उसका ठगी करने का तरीका बेहद अनोखा था।
डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय सिंह नरूका (30 वर्ष) गांधी पथ, वैशाली नगर, जयपुर का रहने वाला है। वह जस्ट डायल जैसी वेबसाइटों पर फर्जी प्रोफाइल बनाता और बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों से संपर्क करता था।
फर्जी मैनेजर बनकर करता था ठगी
विजय सिंह खुद को रिलायंस मार्ट का मैनेजर बताकर ग्रोसरी और किराना स्टोर के व्यापारियों से संपर्क करता था। वह 40 प्रतिशत तक छूट देने का झांसा देकर डील फिक्स करता और फिर उन्हें नकली खातों में पैसे जमा कराने को कहता।
- Advertisement -
ठगी का नेटवर्क ऐसे करता था ऑपरेट
-
आरोपी वॉट्सऐप पर जॉब और डील के मैसेज भेजता।
-
भरोसा दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज और प्रोफाइल साझा करता।
-
होटल, कैफे और रेस्टोरेंट्स में युवाओं को अपने साथ जोड़ता।
-
युवाओं को अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराने के लिए 2,000 रुपये देता और व्यापारी से 10,000 रुपये मंगवाकर खुद नकद ले लेता।
-
ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देता, जिससे पकड़ से दूर रह सके।
शिकायतें पूरे देश से, 10 केस अकेले जयपुर में
आरोपी के खिलाफ देशभर से 25 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 10 मामले केवल जयपुर शहर के हैं। वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था और कभी होटल तो कभी रिश्तेदारों के यहां छिपकर रहता था।
मोबाइल से मिले अहम सुराग
पुलिस को विजय सिंह के पास से दो मोबाइल मिले हैं, जिनमें कई ठगी के सबूत मौजूद हैं। इनकी जांच के आधार पर पुलिस अब अन्य सहयोगियों और ठगी से जुड़े नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।